ढेबर ने क्यों कहा- BJP विधायकों में ठांय-ठांय, ढिशुम-ढिशुम…इधर पुरंदर के इस प्रस्ताव को किया रिजेक्ट
By : hashtagu, Last Updated : December 17, 2024 | 4:40 pm
- इस पर मेयर एजाज ढेबर ने कहा कि साय सरकार के विधायक अपने क्षेत्र को छोड़कर दूसरे विधायक के क्षेत्र के नामकरण करने का प्रस्ताव भेज रहे हैं। फिल्मों की तरह बीजेपी में ठांय-ठांय, ढिशुम-ढिशुम चल रहा है। ये सरकार भगवान भरोसे चल रही है, समझ ही नहीं आ रहा है।
अभी तो रुझान आया है, पिक्चर बाकी है
ढेबर ने कहा कि कौन विधायक हैं, इनको पता ही नहीं है। रहते उत्तर में हैं, लेकिन दक्षिण का नाम चेंज कर रहे हैं। अभी तो रुझान आया है, पूरी पिक्चर बाकी है, समझ नहीं आ रहा है कि ये लड़ रहे हैं कि क्या कर रहे हैं।
सुनील सोनी के क्षेत्र का नाम बदलने पत्र
दरअसल, मेयर इन काउंसिल की बैठक में रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा की ओर से दिए नामकरण के पत्र को लाया गया था, लेकिन बैठक में पता चला कि ये क्षेत्र रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी के क्षेत्र में आता है। इस प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया गया।
मेयर ने कहा कि किसी भी पुराने स्थान का नाम हम ऐसे परिवर्तित नहीं कर सकते हैं। ब्राम्हण पारा, सुंदर नगर का नाम नहीं बदला जा सकता। उसी तरह से भाठागांव का भी नाम नहीं बदला जा सकता है।
DKS परिसर में बनेगा मकान
MIC में बैठक में अतिरिक्त एजेंडों में यह चर्चा की गई कि DKS कंपाउंड में मकान बनाया जाएगा। मेयर ने कहा कि जो लोग लंबे समय से अपने मकान का इंतजार कर रहे हैं। वे आज भी शास्त्री बाजार के किनारे रह रहे हैं। उन लोगों के लिए यह जगह आरक्षित की जाएगी। नगर निगम की ओर से स्थान देखा गया है और जल्द ही सरकार को भी इसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें : लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पेश, कांग्रेस ने किया विरोध