आखिर क्यों खैरागढ़ विवि कुलपति के चार्ज लेते गरमाई सियासत?
By : hashtagu, Last Updated : April 15, 2025 | 8:52 pm

एबीवीपी के विरोध पर कांग्रेस विधायक ने कही यह बात
खैरागढ़। बड़े इंतजार के बाद खैरागढ़ विवि में कुलपति की नियुक्ति (Appointment of Vice Chancellor in Khairagarh University)हुई। डॉ. लवली शर्मा ने पदभार भी ग्रहण कर लिया है। लेकिन इस पर अब सियायत शुरू हो चुकी है। संगीत के सुरों की जगह आरोपों के सुरों की तान छिड़ी हुई है। मसला ये हैं कि नई कुलपति की नियुक्ति को लेकर एबीवीपी छात्र संघ लगातार विरोध(ABVP student union continuous protest) कर रहे हैं। इससे छात्र आंदोलन की संभावना से फिलहाल इनकार नहीं किया जा सकता है।
पदभार ग्रहण करने के बाद कुलपति डॉ. लवली शर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि अगर कोई यह साबित कर दे कि मैंने कहीं दो रुपये का भी भ्रष्टाचार किया है, तो मैं मान लूंगी कि मैं हार गई उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय को फिर से ग्रेड दिलाना, रिसर्च के स्तर को ऊंचा उठाना और छात्रों को आत्मविश्वासी बनाना उनकी प्राथमिकता होगी।
एबीवीपी के छात्रों का हंगामा
इधर विश्वविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदका प्रदर्शन उग्र होता जा रहा था। लगातार दो दिन से चल रहे इस विरोध ने रविवार की रात नया मोड़ ले लियाथा। एबीवीपी के छात्रों ने कुलपित के विरोध में रविवार को रातभर जमकर हंगामा किया। कलेक्टर एसपी और पुलिस बल रात भर वहां तैनात रहे। हालांकि प्रदर्शनकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। यही बात अब कांग्रेस को चुभ गई।
विधायक प्रतिनिधि ने इस मुद्दे पर ये कहा
विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कहा, अगर यही प्रदर्शन एनएसयूआई ने किया होता, तो अब तक छात्रों पर एफआईआर हो चुकी होती। लेकिन एबीवीपी को सरकार का खुला संरक्षण मिला हुआ है। ये दोहरा मापदंड नहीं तो और क्या है? कुलपति की नियुक्ति पर कांग्रेस का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में कई काबिल और ईमानदार प्रोफेसर हैं, जिन्हें मौका मिलना चाहिए था। लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर एक विवादित महिला को कुलपति बनाना राज्य की शिक्षा व्यवस्था और सम्मान के खिलाफ है।
यह भी पढ़ें : अजब-गजब : असगर के साथ रहती है मेरी पत्नी, मुझे वापस दिला दो…,