रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज चिटफंड पीड़ित निवेशकों (Chit fund victimized investors) के लिए न्याय कार्यक्रम के तहत निवेशकों को राहत पहुंचाई। आज 35 हजार 378 पीड़ित निवेशकों को लौटाई गई 4 करोड़ 13 लाख 88 हजार 996 रूपए की राशि।
अब तक 81 हजार 204 पीड़ित निवेशकों को 37 करोड़ 92 लाख 99 हजार 656 रूपए की राशि लौटाई गई। छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत की गई कार्रवाई। 208 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ 462 प्रकरण दर्ज , 700 से अधिक डायरेक्टर्स/ पदाधिकारियों की हो चुकी है गिरफ्तारी।
LIVE: चिटफंड निवेशकों को राशि अंतरण कार्यक्रम https://t.co/cGAZrVvJqC
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 2, 2023
यह भी पढ़ें : PM आवास को लेकर भूपेश ने लिखा PM मोदी को पत्र! बताई बड़ी वजह