ऋषिकेश यात्रा पर पहुंचे रजनीकांत, सड़क किनारे पत्तल में खाया खाना
By : dineshakula, Last Updated : October 6, 2025 | 12:50 pm
ऋषिकेश, उत्तराखंड: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) अपने व्यस्त कामकाजी जीवन से थोड़ी राहत लेकर आध्यात्मिक ऊर्जा के लिए हिमालय की ओर रवाना हुए. इस दौरान वे उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे और वहां स्वामी दयानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत ने आश्रम में समय बिताने के साथ-साथ गंगा किनारे ध्यान भी लगाया और गंगा आरती में भी भाग लिया.
इस आध्यात्मिक यात्रा के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक तस्वीर में रजनीकांत सफेद कपड़ों में सड़क किनारे पत्थर पर बैठकर पत्तल में खाना खाते नजर आए. उनके पीछे एक कार और पहाड़ी क्षेत्र का नजारा दिख रहा है.
एक अन्य तस्वीर में वे कुछ लोगों से बात करते नजर आए, जो संभवतः आश्रम से जुड़े लोग हैं. वहीं एक फोटो में वे एक पुजारी के साथ खड़े होकर श्रद्धांजलि देते दिखाई दिए.
ऋषिकेश के बाद रजनीकांत उत्तराखंड के ही द्वाराहाट भी गए.
हाल ही में रजनीकांत ने तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कषगम (TVK) की रैली में हुई भगदड़ पर शोक जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “करूर में हुई घटना में मासूम लोगों की जान जाना दिल दहला देता है और गहरा दुख पहुंचाता है. जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उन्हें मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों को जल्द राहत और बेहतर इलाज मिले, यह मेरी प्रार्थना है.”
वर्क फ्रंट की बात करें तो रजनीकांत को हाल ही में लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कूली’ में देखा गया था.
इस फिल्म में नागार्जुन और श्रुति हासन भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे. यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.