“Farah Khan ने कुक दिलीप को ऑफर किया ₹1 लाख सैलरी, फिर बोलीं – I am joking!”

By : dineshakula, Last Updated : September 20, 2025 | 12:31 am

Farah Khan और उनके फेमस कुक दिलीप एक बार फिर अपने मज़ेदार व्लॉग के साथ चर्चा में हैं। इस बार दिलीप, एक नए अवतार में नज़र आए — वो भी अभिनेता Chunky Panday की तरह सजे-धजे।

इस व्लॉग में Farah अपने कुक दिलीप के साथ Chunky Panday के घर पहुंचती हैं, जहां दिलीप ‘आख़री पास्ता’ के स्टाइल में एंट्री लेते हैं और खुद को ‘पहला पास्ता’ कहते हैं। Chunky के मशहूर डायलॉग्स “मम्मा मिया” और “I am joking” को बार-बार दोहराते हुए, दिलीप फुल एंटरटेनमेंट मोड में नजर आते हैं।

दिलीप Chunky जैसे दिखने के लिए नकली मूंछ, बड़ी हैट और एक विग पहनते हैं, जिसके बारे में वो मज़ाक में कहते हैं कि ये Farah के पति Shirish Kunder से उधार ली गई है।

दिलीप की सैलरी पर मज़ाक
जब व्लॉग में Farah ने दिलीप से कहा, “अब से तुम्हारी सैलरी ₹1 लाख महीना होगी,” तो दिलीप खुशी से चौंक जाते हैं। लेकिन सेकेंड भर में Farah मुस्कुराकर कहती हैं — “I am joking,” जिससे दिलीप मायूस हो जाते हैं।

Chunky ने दी नौकरी की ऑफर, फिर भी दिलीप ने किया मना
वीडियो के आखिर में Chunky Panday ने Farah से दिलीप को “पॉच” करने की कोशिश की। Chunky ने उन्हें ज्यादा सैलरी, घर और कार देने का वादा किया, लेकिन दिलीप ने Farah के लिए अपनी लॉयल्टी दिखाते हुए ये ऑफर ठुकरा दिया। मज़े की बात ये रही कि Chunky के कुक ‘माला’ ने बीच में टोकते हुए कहा — “मुझे क्या दिया?” जिस पर सब हंसने लगते हैं। Farah ने हंसते हुए कहा — “ये क्या नीलामी चल रही है? मैं तो फंस गई!”