नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। सुपर स्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की जब भी कोई फिल्म आती है तो उनके फैंस उन पर प्यार बरसाने का कोई भी मौका नहीं गंवाते। इस बार चेन्नई की सॉफ्टवेयर ए-ए-सर्विस (सास) कंपनी फ्रेशवर्क्स के सीइओ ने सुपर स्टार की फिल्म “जेलर” के 2,200 टिकट बुक किए हैं। कंपनी ने यह शो केवल अपने कर्मचारियों के लिए बुक कराए हैं।
फ्रेशवर्क्स के संस्थापक और सीईओ गिरीश मातृभूमिम ने यह जानकारी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट की।
मातृभूमिम ने बताया कि उन्होंने 7 स्क्रीन पर 2,200 टिकटें सिर्फ अपने कर्मचारियों के लिए बुक कराई हैं।
वहीं दक्षिण भारत की कई कंपनियों ने ‘जेलर’ की रिलीज डेट पर छुट्टी घोषित कर दी है।
सिर्फ चेन्नई या मदुरै में ही नहीं, बेंगलुरु, हैदराबाद, तंजावुर, विशाखापत्तनम, मैसूर, एलोर, तिरुवनंतपुरम और कोच्चि जैसे शहरों में भी कार्यालयों ने छुट्टियों की घोषणा की, कई बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को मुफ्त टिकट दिए ताकि वे फिल्म देख सकें।
फ्रेशवर्क्स हजारों ग्राहकों को सेवा प्रदान करने के लिए दुनिया भर में काम करता है। यह ब्लू नाइल, ब्रिजस्टोन, डेटाब्रिक्स, कर्लना, एनएचएस, ऑफिसमैक्स और फोनपे सहित हजारों ग्राहकों को अपनी सेवा प्रदान करती है।
फ्रेशवर्क्स की स्थापना अक्टूबर 2010 में गिरीश मातृभूमिम और शान कृष्णासामी ने की। कंपनी ने ग्राहक सहायता के लिए हेल्पडेस्क सॉफ्टवेयर के रूप में अपनी यात्रा शुरू की।