‘ये काली काली आंखें’ में अपने किरदार के लिए गुरमीत चौधरी ने घटाया 10 किलो वजन

By : madhukar dubey, Last Updated : November 25, 2024 | 11:30 am

मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता गुरमीत चौधरी (Actor Gurmeet Choudhary) को ‘ये काली काली आंखें’ के नए सीजन में अपने दमदार किरदार में देखा जा सकता है। अपने इस खास किरदार के लिए अभिनेता ने अपने हेयर स्टाइल से लेकर अपने वजन घटाने पर भी काम किया।

सीरीज में इस खास किरदार निभाने को लेकर गुरमीत ने काफी मेहनत की है। अपनी भूमिका में जान डालने के लिए अभिनेता ने सख्त डाइट और हैवी वर्कआउट (Heavy workout)  से अपना लगभग 10 किलो तक वजन घटाया।

‘ये काली काली आंखें’ में काम करने और अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभिनेता गुरमीत ने कहा, ” सीरीज में ‘गुरु’ का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद ही चुनौतीपूर्ण था। इसके साथ ही यह बेहद रोमांचक भी रहा। मेरे निर्देशक सिद्धार्थ सेनगुप्ता के पास मेरे किरदार के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण था, जिसके लिए मुझे बड़े पैमाने पर तैयारी करनी पड़ी।”

आगे कहा, ” मैंने इसके लिए कई एक्टिंग वर्कशॉप में भाग लिया, अपने लंबे बाल छोटे करवाए और वजन घटाने के लिए सख्त डाइट का पालन किया। मनचाहा लुक पाने के लिए मैं रोजाना बांद्रा में दौड़ने जाता था और आखिरकार मैंने 10 किलो वजन कम कर लिया।”

उन्होंने कहा कि इस सीरीज में काम करना मेरे लिए बेहद ही एक खास तरह का अनुभव था। मैं इसके लिए सिद्धार्थ सर का आभारी हूं , जिन्‍होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझमें गुरु के किरदार को देखा।

“ये काली काली आंखें” नेटफ्लिक्स पर एक रोमांटिक क्राइम थ्रिलर टेलीविजन सीरीज है जिसे सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने बनाया और निर्देशित किया है। इस सीरीज में श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही सौरभ शुक्ला, सूर्या शर्मा, अरुणोदय सिंह और बृजेंद्र काला भी सहायक भूमिकाओं में हैं।

इस सीजन में गुरमीत चौधरी की भी एंट्री हुई है, जो पूर्वा का दोस्त है और उसे सुरक्षित घर वापस लाने की कसम खाता है। यह अस्तित्व का एक खतरनाक खेल है, और इस सीजन में गुरमीत चौधरी की दमदार एंट्री के साथ, दांव और भी बढ़ गए हैं।

एजस्टॉर्म वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, ‘ये काली काली आँखें’ सीजन 2, 22 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ। गुरमीत ने 2009 की टेलीविज़न सीरीज़ रामायण में देबिना बनर्जी के साथ राम की भूमिका निभाकर प्रसिद्धि पाई। इसमें देबिना ने सीता की भूमिका निभाई थी। अभिनेता ने ‘गीत-हुई सबसे पराई’, ‘पुनर्विवाह’, ‘झलक दिखला जा’, ‘नच बलिए 6’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी (सीजन 5)’ जैसे शो का हिस्‍सा ले चुके हैं। बॉलीवुड में गुरमीत की पहली फिल्म 2015 में आई थी। “खामोशियां” में उन्‍हें जयदेव के किरदार के लिए चुना गया था।