हुमा कुरैशी ने कहा, अपने राजनीतिक विरोधियों को कड़ी चुनौती देती हैं रानी भारती (आईएएनएस साक्षात्कार)

हाल ही में हिट स्ट्रीमिंग शो 'महारानी' (Maharani) के तीसरे सीजन के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया पाने वाली एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी ने शो.....

  • Written By:
  • Updated On - March 14, 2024 / 04:08 PM IST

मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। हाल ही में हिट स्ट्रीमिंग शो ‘महारानी’ (Maharani) के तीसरे सीजन के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया पाने वाली एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी ने शो (Actress Huma Qureshi show) में अपने किरदार को लेकर आईएएनएस से खुलकर बात की।

तीसरे सीजन में दिखाया गया है कि पति की हत्या के मामले में फंसाए जाने के बाद जेल में बंद हुमा की मुख्य किरदार रानी भारती कैसे वापसी करती है। बाहर उनके बच्‍चों पर हुए हमले के बाद वह अपने राजनीतिक विरोधियों को कड़ी चुनौती देती नजर आती हैं।

हाल ही मेंं एक्‍ट्रेस ने स्ट्रीमिंग फिल्म ‘मोनिका, ओ माय डार्लिंग’ में फिल्म निर्माता वासन बाला के साथ अपने पिछले जुड़ाव और ‘महारानी’ के बारे में आईएएनएस से खुलकर बात की।

  • शो में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए एक्‍ट्रेस ने बताया, ”रानी भारती एक ऐसा किरदार है जो अपने विरोधियों के लिए बनाई गई योजना अपने तक ही रखती है। वह उन साजिशों से भी वाकिफ है जो उन्‍हें नीचे गिराने के लिए रची जा रही हैं। लेकिन वह हमेशा अपनी ईमानदारी से समझौता किए बिना उभरकर सामने आती हैं।”

इस शो में बिहार की राजनीतिक घटनाओं को काल्पनिक कहानी के तौर पर दिखाया गया है। शो को देखकर आपको राज्‍य की वह घटना याद आएगी जब राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को अपना उत्तराधिकारी बनाया था।

अपने किरदार को लेकर एक्‍ट्रेस को लगता है कि उनकी इस कहानी ने महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी प्रभावित किया है।

हुमा ने कहा, ”शो में उन्‍हें राजनीतिक ताकत लेने के लिए प्रेरित किया जाता है और वह गरिमा और बुद्धि का प्रयोग कर मैदान में कूद पड़ती हैं, भले ही उनके कई विरोधी एक अशिक्षित महिला होने के कारण उनकी क्षमता को कम आंकते हैं।” एक्‍ट्रेस ने कहा कि दर्शकों ने इस कहानी का बहुुत आनंद लिया।

वासन बाला और ‘मोनिका, ओ माय डार्लिंग’ पर आगे हुमा ने कहा कि उन्होंने वासन के साथ कल्ट-क्लासिक ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में काम किया है। उस समय, वासन ने लेखक अनुराग कश्यप के साथ उनके सहायक के रूप में काम किया था। दरअसल, वह ‘भूस’ गाने में तब नजर आते हैं जब मनोज बाजपेयी और जमील खान के किरदार आगजनी कर जेल से भागने की योजना बना रहे होते हैं।

हुमा ने आईएएनएस को आगे बताया, ”मोनिका, ओ माई डार्लिंग” में मुझे मेरे किरदार मोनिका के लिए लोगों से बहुुत प्‍यार मिला। मुझे लगता है कि दर्शक मेरे बारे में जो पसंद करते हैं वह यह है कि मैं मोनिका और महारानी दोनों का किरदार आसानी से निभा सकती हूं। मैं वासन को ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के समय से जानती हूं और मैं आगे भी उनके साथ काम करने की उम्‍मीद करती हूं। उनका कहानी कहने का तरीका बहुत अनोखा और अलग है।”

‘महारानी’ में अपने किरदार और अन्य लोगों के बीच संबंधों और गतिशीलता के बारे में हुमा ने कहा, “कुछ किरदार ऐसे है जो अच्छे हैं और कुछ के इरादे बुरे हैं। हर कोई चीजों को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहा है। यह एक काल्पनिक शो है जो राजनीति के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों को दिखाता है।” यह शो सोनी लिव पर प्रसारित हो रहा है।