जैकलीन फर्नांडीज ने ‘फतेह’ को बताया ‘खुशी’ का ‘ठिकाना’

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Actress jacqueline fernandez) को उनकी हालिया रिलीज ‘फतेह’ में शानदार काम के लिए सराहना मिल रही है।

  • Written By:
  • Updated On - January 11, 2025 / 08:36 PM IST

मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Actress jacqueline fernandez) को उनकी हालिया रिलीज ‘फतेह’ में शानदार काम के लिए सराहना मिल रही है। अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म में ‘खुशी’ का किरदार निभाना उनके लिए शानदार रहा और अब यह उनके लिए ‘खुशी का ठिकाना’ बन गया। फिल्म में अभिनेत्री के किरदार का नाम खुशी है। बतौर निर्देशक सोनू सूद (Director Sonu Sood) की पहली फिल्म ‘फतेह’ में अभिनेत्री स्क्रीन शेयर कर रही हैं। फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है। अपने किरदार को लेकर मिली प्रतिक्रिया पर जैकलीन ने आभार जताते हुए कहा, “खुशी का किरदार निभाना मेरे लिए वाकई बहुत खुशी की बात थी।

मैंने एक ऐसे किरदार को निभाया, जो बुद्धि से काफी तेज है। उसकी सादगी ने मुझे प्रभावित किया। दर्शकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया दिल को छू लेने वाली है।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे खुशी है कि दर्शक मुझे ऐसे किरदार निभाते हुए देख रहे हैं जो एक व्यक्ति के तौर पर मेरे व्यक्तित्व से मेल खाता है। 2025 की शुरुआत धमाकेदार रही। मैं अपने अपकमिंग रोमांचक प्रोजेक्ट्स के बारे में और अधिक जानकारी साझा करने के लिए उत्सुक हूं।” फिल्म का निर्माण शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद और जी स्टूडियो के उमेश केआर बंसल ने किया है और सह-निर्माता अजय धामा हैं। 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म साइबर क्राइम की दुनिया पर आधारित है। फिल्म में सोनू सूद एक पूर्व स्पेशल ऑपरेशन अधिकारी की भूमिका में हैं और जैकलीन एक हैकर के किरदार में नजर आईं। जैकलीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हाउसफुल 5’ में काम करने के लिए वह तैयार हैं।