जैकलिन फर्नांडिस पहुंचीं श्री श्री रविशंकर के आश्रम, गुरु से मुलाकात, गाय-घोड़े संग बिताया समय
By : hashtagu, Last Updated : June 17, 2025 | 12:41 pm

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इन दिनों अपनी एक अलग ही साइड दिखा रही हैं — ग्लैमर से हटकर शांति और आध्यात्म की ओर रुख करते हुए। हाल ही में उन्होंने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के आश्रम का दौरा किया, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के साथ साझा की है।
सोमवार को इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस पोस्ट में जैकलिन ने आश्रम में बिताए कुछ खास पलों की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए।
पहली तस्वीर में जैकलिन श्री श्री रविशंकर के सामने हाथ जोड़कर बैठी नजर आ रही हैं, चेहरे पर एक शांत मुस्कान। इसके बाद कई तस्वीरों और वीडियोज़ में वह आश्रम में मौजूद जानवरों – गायों, घोड़ों और हाथियों के साथ वक्त बिताती नजर आईं।
एक क्लिप में जैकलिन को घोड़े को चूमते, गाय को प्यार से सहलाते और हाथी से मिलते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने एक वीडियो में युवतियों से बातचीत की, युवा साधुओं के साथ फोटो खिंचवाई, और भक्तों के साथ ग्रुप सेल्फी भी ली।
पोस्ट के कैप्शन में जैकलिन ने लिखा:
“मेरा दिल भरा हुआ है 🤍 धन्यवाद @gurudev मार्गदर्शन और प्रकाश के लिए 🙏 मैं आपकी ऋणी हूं.. @artofliving”
View this post on Instagram
इस पोस्ट पर फैंस का प्यार भी खूब बरस रहा है। एक यूज़र ने लिखा, “आप अंदर से भी उतनी ही खूबसूरत हैं जितनी बाहर से।” वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट किया, “हमेशा आध्यात्मिकता की ओर आकर्षित।”
जैकलिन की यह यात्रा दिखाती है कि वे न केवल एक सफल अभिनेत्री हैं, बल्कि एक आध्यात्मिक और संवेदनशील व्यक्तित्व भी हैं, जो आत्मिक संतुलन की तलाश में हैं।