“मोटी रहूं या पतली, लोग मुझसे प्यार करते हैं” — काजोल ने ट्रोल्स और पापाराज़ी विवाद पर तोड़ी चुप्पी

By : hashtagu, Last Updated : September 8, 2025 | 1:53 pm

Kajol: बॉलीवुड की दमदार अदाकारा काजोल ने एक बार फिर बता दिया है कि वो सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल ज़िंदगी में भी बेबाक हैं। लुक्स और फिगर-फ्रेंडली ट्रेंड्स के बीच जहां ज्यादातर सेलेब्स सोशल मीडिया ट्रोलिंग से परेशान रहते हैं, वहीं काजोल का कहना है कि उन्हें लोगों का प्यार हर रूप में मिला है — चाहे वो मोटी हों या पतली।

News18 को दिए इंटरव्यू में काजोल ने कहा,

“मैं गिर चुकी हूं, लड़खड़ाई हूं, लोगों को निकाला है, चिल्लाई हूं, रोई हूं, प्रेग्नेंट हुई हूं, मोटी हुई हूं, दुबली हुई हूं, बाल काटे हैं — जो भी इंसान कर सकता है, वो सब किया है। फिर भी लोग मुझसे प्यार करते हैं।”

काजोल ने माना कि वो खुद को “खुशनसीब” मानती हैं क्योंकि उन्हें कभी ज्यादा जज नहीं किया गया।

“लोग मुझे जिस नजर से देखते हैं, उसमें बहुत प्यार होता है। वो मुझे वैसे ही पसंद करते हैं जैसी मैं हूं।”

पापाराज़ी को डांटने पर ट्रोल हुईं, क्या बोलीं काजोल?

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें काजोल पापाराज़ी पर नाराज़ होती नजर आईं। इस पर सोशल मीडिया पर उन्हें “रूड” कहा गया। काजोल ने इस पर कहा कि वो जैसी हैं, वैसी ही रहेंगी — साफ दिल और बिना दिखावे के। उन्होंने इस बात को लेकर अफसोस नहीं जताया।

काजोल का ये एटीट्यूड उनके फैंस को और भी ज्यादा पसंद आता है — नो फिल्टर, नो ड्रामा।