‘खान सर’ ने कहा, हास्य उनकी लोकप्रिय यूट्यूब क्लासेस का सीक्रेट मसाला है

By : brijeshtiwari, Last Updated : January 7, 2023 | 2:06 pm

मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)| लोकप्रिय यूट्यूबर और दुनिया भर में ‘खान सर’ (Khan Sir) के नाम से जाने जाने वाले शिक्षक ने उनकी शिक्षण शैली और वह कैसे कपिल शर्मा (Kapil Sharma) से प्रेरित हैं, के बारे में खुलकर बात की। खान सर ने खुलासा किया कि कॉमेडी रियलिटी शो उनके पढ़ाने के अनूठे तरीके के पीछे की प्रेरणा है। खान सर (Khan Sir) ने साझा किया, जब भी यह गरीब छात्र पढ़ाई से थक जाते हैं, तो वे ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) देखते हैं। शुरुआत में मुझे लगता था कि हम उन्हें पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे शो में अधिक रुचि रखते हैं। इसलिए बाद में मैंने सोचा क्यों ने शिक्षा को हास्य से जोड़कर बनाकर रोचक बनाया जाए।

खान सर, (Khan Sir) जिनके लाखों सब्सक्राइबर हैं और जिनकी शिक्षण पद्धति की कई लोग प्रशंसा करते हैं, उन्होंने साझा किया कि इसलिए मैंने शिक्षा में हास्य जोड़ने के बारे में सोचा, ताकि इसे छात्रों के लिए सीखने के लिए दिलचस्प बनाया जा सके और साथ ही साथ कुछ मस्ती भी की जा सके।

गौर गोपाल दास(Gaur Gopal Das), विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra)और खान सर (Khan Sir) समेत ट्रेंडिंग मोटिवेशनल स्पीकर ‘द कपिल शर्मा शो’ में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।