‘खतरों के खिलाड़ी’ से टेलीविजन की दुनिया का गुर सीखा: डेजी शाह

अभिनेत्री 'डेजी शाह' रियलिटी शो करने वाली बॉलीवुड हस्तियों की लिस्‍ट में शामिल हो गई हैं। वह वर्तमान में 'फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 13' में प्रतिभागी हैं।

  • Written By:
  • Updated On - August 17, 2023 / 12:27 PM IST

मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस) । रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) सीजन 13 में प्रतिभागी ‘डेजी शाह’ को लगता है कि वह इस शो से काफी कुछ सीख गई हैं। उन्‍होंने कहा कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ करने के बाद वह यह सीख चुकी हैं कि टेलीविजन पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं। डेजी शाह ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘जय हो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

अभिनेत्री ‘डेजी शाह’ रियलिटी शो करने वाली बॉलीवुड हस्तियों की लिस्‍ट में शामिल हो गई हैं। वह वर्तमान में ‘फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 13’ में प्रतिभागी हैं। अभिनेत्री को बुधवार को शिव ठाकरे और साउंडस मौफाकिर के साथ गेमिंग चैलेंज में भाग लेते देखा गया।

अभिनेत्री ने शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, “इस शो के लिए मुझे सभी से बहुत प्यार मिल रहा है। मैंने इस तरह के प्यार की उम्मीद नहीं की थी। इस शो को करने का मकसद बड़े पैमाने पर दर्शकों से जुड़ना था।”

उन्‍होंने कहा, ”मुझे इस बारे में कोई अंदाजा नहीं था कि टीवी की दुनिया कैसे चलती है। अब मैंने सीख लिया है कि टेलीविजन में क्या करना चाहिए और क्या नहीं। यह सीखने का एक शानदार अनुभव रहा है। मैंने इस शो के साथ बहुत अच्छी यादें और दोस्त बनाए हैं।”

शो में अपने विभिन्न स्टंट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “स्टंट शुरू करने से ठीक पहले एक तितली जैसा एहसास होता है लेकिन फिर आपको रोहित सर की आवाज सुनाई देती है कि आप यह कर सकते हैं। यह आपको स्टंट करने के लिए प्रेरणा देता है।”