मालदीव ने कटरीना कैफ को बनाया पर्यटन के लिए अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर
By : hashtagu, Last Updated : June 10, 2025 | 1:43 pm

मालदीव सरकार ने बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ (Katrina Kaif) को अपने पर्यटन अभियान ‘Sunny Side of Life’ के लिए ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। देश के मार्केटिंग और पब्लिक रिलेशंस विभाग द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
इस सम्मान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कटरीना कैफ ने कहा, “मालदीव प्राकृतिक सुंदरता और विलासिता का सर्वोच्च उदाहरण है — जहां शांति और खूबसूरती का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह सहयोग दुनिया भर के पर्यटकों को बेहतरीन ट्रैवल एक्सपीरियंस प्रदान करने का जरिया बनेगा।
कटरीना ने अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा कि यह अभियान दुनिया भर के लोगों को मालदीव की अनोखी खूबसूरती और विश्व-स्तरीय सुविधाओं से परिचित कराएगा।
इस घोषणा के समय की खास बात यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी मालदीव यात्रा से ठीक एक महीने पहले यह कदम उठाया गया है। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में भारत और मालदीव के रिश्तों में तनाव आ गया था, लेकिन अब दोनों देशों के संबंधों में सुधार के संकेत देखने को मिल रहे हैं।
विज़िट मालदीव्स के CEO और MD इब्राहिम शियूरी ने कहा, “हमें कटरीना कैफ को ‘Sunny Side of Life’ का चेहरा बनाने पर बेहद खुशी है। उनकी जीवंत छवि और दुनियाभर के लोगों से जुड़ाव उन्हें इस अभियान के लिए आदर्श बनाता है।”