एनटीआर जूनियर ने अकादमी के आमंत्रण को बताया ‘गर्व का क्षण’

Jr NTR ने एक बयान में कहा, “यह आरआरआर परिवार में हम सभी के लिए बहुत गर्व का क्षण है कि राम चरण, एमएम कीरावनी, सेंथिल कुमार, चंद्रबोस, साबू सिरिल और मुझे अकादमी पुरस्कार 2024 के सदस्यों के रूप में आमंत्रित किया गया है।''

  • Written By:
  • Publish Date - June 30, 2023 / 10:20 AM IST

मुंबई (आईएएनएस)। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज से इसका सदस्‍य बनने के लिए मिले आमंत्रण पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्‍टर एनटीआर जूनियर (Jr NTR) ने इसे ‘आरआरआर’ परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया है। उनके साथ फिल्‍म में उनके को-स्‍टार राम चरण तथा करण जौहर, मणिरत्नम और अन्‍य को भी यह आमंत्रण मिला है।

एक्‍टर ने एक बयान में कहा, “यह आरआरआर परिवार में हम सभी के लिए बहुत गर्व का क्षण है कि राम चरण, एमएम कीरावनी, सेंथिल कुमार, चंद्रबोस, साबू सिरिल और मुझे अकादमी पुरस्कार 2024 के सदस्यों के रूप में आमंत्रित किया गया है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं इस योग्य सम्मान के लिए उन सभी को हार्दिक बधाई देता हूं। हमें यह सम्मान देने के लिए मैं अकादमी को धन्यवाद देता हूं। साथ ही, मैं भारतीय फिल्म जगत के अपने सहयोगियों को भी बधाई देता हूं जिन्हें अकादमी से निमंत्रण मिला है।”

इस बीच, एनटीआर जूनियर आने वाली फिल्‍म ‘देवरा’ के लिए मशहूर फिल्म निर्माता कोराताला शिवा के साथ फिर से काम रहे हैं, जिसकी शूटिंग फिलहाल हैदराबाद में हो रही है। इस फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी हैं। यह फिल्‍म 5 अप्रैल 2024 को सिल्‍वर स्क्रीन पर आने वाली है।