‘पठान’ ने हासिल की शानदार सफलता, दुनिया भर में की 591 करोड़ रुपये की कमाई

'पठान' ने अपने छठे दिन, भारत में 26.50 करोड़ रुपये (हिंदी - 25.50 रुपये, सभी डब संस्करण - 1.00 करोड़ रुपये) दर्ज किए, जिससे भारत की सकल कमाई 32 करोड़ हो गई।

  • Written By:
  • Publish Date - January 31, 2023 / 04:02 PM IST

मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)| शाहरुख खान (Shahrukh Khan), जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) स्टारर ‘पठान’ (Pathan) घरेलू और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, क्योंकि इसने केवल छह दिनों में दुनिया भर में 591 करोड़ रुपये की कमाई की है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी।

‘पठान’ ने अपने छठे दिन, भारत में 26.50 करोड़ रुपये (हिंदी – 25.50 रुपये, सभी डब संस्करण – 1.00 करोड़ रुपये) दर्ज किए, जिससे भारत की सकल कमाई 32 करोड़ हो गई।

छठे दिन ओवरसीज ग्रॉस 16 करोड़ रुपये है। केवल छह दिनों में, ‘पठान’ ने अकेले विदेशी क्षेत्रों में 27.56 मिलियन डॉलर (224.6 करोड़ रुपये) दर्ज किए हैं, जबकि भारत में शुद्ध संग्रह 307.25 (हिंदी – 296.50 करोड़ रुपये, डब – 10.75 करोड़ रुपये) है।

इस प्रकार, ‘पठान’ ने आज अधिक रिकॉर्ड बनाए क्योंकि यह 300 करोड़ रुपये के एनबीओसी बैरियर को तोड़ने वाली सबसे तेज हिंदी फिल्म बन गई और महामारी के बाद से 300 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म भी बन गई।

इस तरह से वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्में – ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ हिट साबित हुई हैं।