निर्देशक आदित्य संग स्वर्ण मंदिर पहुंचें रणवीर, मत्था टेक बोले- ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’

फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता रणवीर सिंह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचे और मत्था टेका। उनके साथ फिल्म निर्देशक आदित्य धर भी पहुंचे

  • Written By:
  • Publish Date - November 24, 2024 / 03:49 PM IST

मुंबई, 24 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता रणवीर सिंह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर(Actor Ranveer Singh Golden Temple in Amritsar) पहुंचे और मत्था टेका। उनके साथ फिल्म निर्देशक आदित्य धर भी पहुंचे हैं। ‘गली बॉय’ अभिनेता ने मंदिर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।  

इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा “जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।”(“Go away Saiyan, no one can kill you.”) रणवीर सिंह के साथ फिल्म निर्देशक और अभिनेत्री यामी गौतम के पति आदित्य धर नजर आ रहे हैं। रणवीर और आदित्य मंदिर के प्रांगण में शीश झुकाए नजर आ रहे हैं और उन्होंने रुमाला पहन रखा है। इस बीच बता दें कि रणवीर सिंह अपनी अगली अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके निर्देशक आदित्य धर हैं।

आदित्य धर के साथ फिल्म करने को तैयार अभिनेता ने हाल ही में अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में फैंस को हिंट देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। एक मोनोक्रोम तस्वीर के साथ उन्होंने एक शॉर्ट नोट में लिखा “यह मेरे उन फैंस के लिए है, जो मेरे साथ बहुत धैर्य के साथ लगे रहे और इस तरह के शानदार मोड़ के लिए मुझे प्रेरित कर रहे हैं। मैं आप सभी से प्यार करता हूं और आपसे वादा करता हूं कि इस बार आप सभी को एक ऐसा सिनेमाई अनुभव होने वाला है, जो पहले कभी नहीं हुआ होगा।”

‘पदमावत’ अभिनेता ने आगे लिखा “आपके आशीर्वाद के साथ, हम इस ग्रेट, बिग मोशन पिक्चर एडवेंचर को एनर्जी के साथ शुरू करने जा रहे हैं। इस बार, यह पर्सनल है। हालांकि, अभिनेता ने फिल्म का टाइटल रिवील नहीं किया। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में रणवीर सिंह और आदित्य धर के साथ अभिनेता आर माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल के साथ ‘खलनायक’ स्टार संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं।

इस बीच बता दें कि रणवीर सिंह की दीपावली के अवसर पर 1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और अजय देवगन लीड रोल में हैं। फिल्म में सलमान खान का कैमियो है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात