रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का दमदार फर्स्ट लुक जारी, आदित्य धर की एक्शन फिल्म में दिखा गजब का रोमांच

By : hashtagu, Last Updated : July 6, 2025 | 7:36 pm

Dhurandhar New Look: रणवीर सिंह ने अपने 40वें जन्मदिन पर बड़ा सरप्राइज देते हुए इंस्टाग्राम पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनकी अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक सामने आया। इस फर्स्ट लुक में एक्शन, हिंसा और रहस्य से भरपूर सीन्स देखने को मिलते हैं, जो फिल्म की टोन को काफी इंटेंस और थ्रिलिंग बना देते हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म रणवीर के करियर में एक नया मोड़ लाने वाली लग रही है।

रणवीर के साथ फिल्म में आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और अक्षय खन्ना जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। वीडियो 2 मिनट 40 सेकंड लंबा है और हाई-ऑक्टेन एक्शन, रहस्य और एक अनकहे संघर्ष की झलक देता है। वीडियो में आर. माधवन का लुक सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है, जो भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से प्रेरित बताया जा रहा है।

इस फिल्म का म्यूजिक भी खास है। इसमें शाश्वत की दमदार कंपोज़िशन है, जिसे जैस्मीन सैंडलस की आवाज और हनुमानकाइंड के स्टाइलिश रैप ने और दमदार बना दिया है। पूरी वीडियो में गहराई और रॉ एनर्जी का अहसास होता है।

‘धुरंधर’ को आदित्य धर ने लिखा, निर्देशित और निर्मित किया है। फिल्म को जियो स्टूडियोज़ प्रजेंट कर रही है और इसे ज्योति देशपांडे व लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म एक ऐसे अज्ञात योद्धा की कहानी बताएगी जिसकी उत्पत्ति अब तक किसी ने नहीं जानी।

यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रणवीर के लिए यह प्रोजेक्ट खास इसलिए भी है क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में रुक गई थीं, जैसे प्रशांत वर्मा की ‘राक्षस’, जिससे वह रचनात्मक मतभेदों के चलते बाहर हो गए थे। अब रणवीर ‘डॉन 3’ में भी नजर आने वाले हैं, जिसमें वह शाहरुख खान की जगह लीड रोल निभाएंगे।