मुंबई, महाराष्ट्र: नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन में पहले मेहमान बने सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने एक बार फिर अपने मजाकिया अंदाज़ से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। शो में सलमान ने अपने छोटे भाई सोहेल खान और उनकी पूर्व पत्नी सीमा सजदेह को लेकर हल्के-फुल्के अंदाज़ में ऐसा मजाक किया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है।
सलमान ने शो में बताया कि उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के दरवाजे हमेशा लोगों के लिए खुले रहते हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने एक फोटोग्राफर दोस्त अविनाश गोवारीकर का किस्सा सुनाया, जो कुछ दिन उनके घर रहने आए थे, लेकिन फिर सालों तक वहीं रुक गए।
इसी बातचीत के दौरान सलमान ने सोहेल और सीमा की शादी का जिक्र छेड़ते हुए कहा, “उसी दौरान सोहेल ने भागकर शादी की थी… अब वो भी भाग गई।” इस लाइन पर कपिल सहित पूरा सेट ठहाकों से गूंज उठा।
गौरतलब है कि सोहेल खान और सीमा सजदेह ने साल 1998 में आर्य समाज रीति से शादी की थी और फिर बाद में निकाह किया था। उनके दो बेटे हैं—निर्वाण और योहान। साल 2022 में दोनों का तलाक हो गया।
शो में सलमान खान ने अपनी फिल्म तेरे नाम के आइकॉनिक हेयरस्टाइल को लेकर भी दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह लुक भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से इंस्पायर था। उन्होंने कहा, “मैंने सोचा छोटे शहरों के हीरो लंबे बालों वाले होते हैं, तो वही लुक रखा।” उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म ‘आशिकी’ में राहुल रॉय का हेयरस्टाइल भी कुछ ऐसा ही था, जिससे उन्हें प्रेरणा मिली।
इसके अलावा जब कपिल शर्मा ने आमिर खान का हवाला देकर सलमान से पूछा कि वह शादी कब करेंगे, तो सलमान ने मजेदार अंदाज़ में कहा, “आमिर की बात ही अलग है। वो परफेक्शनिस्ट है। जब तक शादी को परफेक्ट नहीं बना ले, करेगा नहीं।” इस जवाब पर सेट पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
सलमान खान की मौजूदगी ने शो के पहले एपिसोड को और भी खास बना दिया। दर्शकों को उनके चुटीले जवाब और दिलचस्प किस्सों ने खूब गुदगुदाया।