मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अच्छे के लिए बदल गया है और प्रगति के पथ पर है, समग्र रूप से उद्योग बड़े या छोटे अभिनेताओं की अवधारणा से दूर अच्छे अभिनेताओं की ओर बढ़ रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने आईएएनएस को बताया, “इंडस्ट्री में महिलाएं आज इतनी मुखर हैं और सही भी हैं। स्क्रिप्ट और भूमिकाओं के चयन के मामले में मेरी साथी अभिनेत्रियों ने जिस तरह की बहादुरी भरी पसंद की है, वह वाकई काबिले तारीफ है।”
अभिनेत्री ने कहा, आज कोई बड़ा या छोटा अभिनेता नहीं है, केवल अच्छे एक्टर्स हैं। इंडस्ट्री और उसके बाहर बहुत सारी रेखाएं धुंधली हो गई हैं और यह हमारे सिनेमा की प्रगति को दर्शाता है। यहां से चीजें बेहतरी के लिए ही बदलेंगी।
करीना का नया शो ‘वॉट वीमेन वॉन्ट’ मिर्ची प्लस के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है।