स्पिरिट’ फिल्म से दीपिका पादुकोण की विदाई पर मचा बवाल, संदीप वांगा का तीखा जवाब

अब फिल्म में दीपिका की जगह एक्ट्रेस तृप्ती डिमरी को कास्ट कर लिया गया है। एनिमल और बुलबुल जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं तृप्ती को इस रोल के लिए ₹4 करोड़ फीस दी जा रही है, जबकि दीपिका ने ₹20 करोड़ की मांग की थी।

  • Written By:
  • Publish Date - May 27, 2025 / 12:28 PM IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म स्पिरिट से खुद को अलग कर लिया है। इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं और दीपिका उनकी को-स्टार बनने वाली थीं। शूटिंग शुरू होने से पहले ही दीपिका के बाहर होने की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री और सोशल मीडिया में हलचल मचा दी है।

सूत्रों के मुताबिक फिल्म में कुछ बोल्ड और इंटेंस सीन थे, जिन पर दीपिका सहज नहीं थीं। साथ ही काम के घंटे और कुछ शर्तों को लेकर भी मामला बना नहीं, इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला किया। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

दीपिका के हटते ही डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बिना नाम लिए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा – “तुमने बता दिया कि तुम असल में कैसी इंसान हो। इसके लिए शुक्रिया… दुनिया ने तुमसे बड़े एक्टर्स को मुंह के बल गिरते देखा है।” इस ट्वीट को लेकर माना जा रहा है कि यह दीपिका को ही निशाना बनाकर लिखा गया है।

अब फिल्म में दीपिका की जगह एक्ट्रेस तृप्ती डिमरी को कास्ट कर लिया गया है। एनिमल और बुलबुल जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं तृप्ती को इस रोल के लिए ₹4 करोड़ फीस दी जा रही है, जबकि दीपिका ने ₹20 करोड़ की मांग की थी।

फिल्म स्पिरिट को एक इंटेंस एक्शन-ड्रामा बताया जा रहा है, जिसमें बोल्ड सीन और इमोशनल कंटेंट भी होगा। इसे ‘A’ सर्टिफिकेट मिलने की संभावना है।

इस पूरे मामले ने फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर स्टार्स के बीच बढ़ते टकराव को उजागर कर दिया है। कुछ लोग दीपिका के फैसले को सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ वांगा के रिएक्शन को जायज़ मान रहे हैं।