क्या अनुष्का शर्मा की फिल्म के सेट पर मौजूद थे विराट कोहली? अनिल कपूर ने खोला 11 साल पुराना राज

अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली की रिटायरमेंट पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए लिखा कि उनकी विराट से पहली मुलाकात 11 साल पहले फिल्म "दिल धड़कने दो" की शूटिंग के दौरान हुई थी।

  • Written By:
  • Publish Date - May 13, 2025 / 12:29 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने 12 मई को जब इंस्टाग्राम पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की, तो यह खबर पूरे देश के लिए चौंकाने वाली रही। इस फैसले पर फैंस से लेकर कई बॉलीवुड और खेल जगत की मशहूर हस्तियों ने भावुक प्रतिक्रियाएं दीं। ऐसे ही एक रिएक्शन में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने विराट से अपनी पहली मुलाकात की एक दिलचस्प और अब तक अनसुनी कहानी साझा की।

अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली की रिटायरमेंट पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए लिखा कि उनकी विराट से पहली मुलाकात 11 साल पहले फिल्म “दिल धड़कने दो” की शूटिंग के दौरान हुई थी। यह शूटिंग एक क्रूज पर हो रही थी, और उस वक्त अनुष्का शर्मा फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। यहीं पर विराट कोहली भी मौजूद थे।

अनिल कपूर ने विराट के स्वभाव की तारीफ करते हुए उन्हें “गर्मजोशी से भरे, विनम्र और डाउन-टू-अर्थ” इंसान बताया। उन्होंने लिखा कि पहली ही मुलाकात में विराट ने उन पर गहरी छाप छोड़ी थी। उन्होंने आगे कहा कि वह उस दिन से ही विराट के फैन बन गए और उनके खेल, अनुशासन और जुनून की तारीफ की।

अनिल ने अपनी पोस्ट में यह भी स्वीकार किया कि इसके बाद से वह विराट से कभी दोबारा नहीं मिले, लेकिन हमेशा दूर से उनका उत्साह बढ़ाते रहे हैं। उन्होंने कहा, “आपका अनुशासन, जुनून और मैदान पर आपकी अविश्वसनीय उपलब्धियों के ज़रिए आपने हमें जो खुशी और गर्व दिया है, वह असाधारण है।”

विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर बधाई देते हुए अनिल कपूर ने लिखा, “आपने भले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन लोगों के दिलों से कभी रिटायर नहीं हो सकते।”

Anil Kapoor Instagram Post

गौरतलब है कि विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहा। उन्होंने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे स्टेडियम में बल्ले के साथ खड़े हैं और 14 साल पहले खेले गए अपने पहले टेस्ट की याद कर रहे हैं। उनके इस फैसले ने जहां फैंस को भावुक कर दिया, वहीं उनके इस लंबे और शानदार सफर को हर कोई सलाम कर रहा है।

अब अनिल कपूर द्वारा किया गया यह खुलासा भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें विराट को अनुष्का के साथ “दिल धड़कने दो” के सेट पर बताया गया है। इससे एक बार फिर विराट-अनुष्का की पुरानी यादें ताज़ा हो गई हैं और फैंस इस खूबसूरत जोड़ी को एक बार फिर याद कर रहे हैं।