विटामिन की कमी की रिपोर्ट देख घबराएं नहीं, पहले ये बातें समझें
By : dineshakula, Last Updated : September 27, 2025 | 12:13 pm
नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में भारत में लोगों में विटामिन (vitamin) की कमी और सप्लिमेंट्स को लेकर जागरूकता बढ़ी है। जैसे ही ब्लड रिपोर्ट में “लो विटामिन लेवल” लिखा दिखता है, बहुत से लोग घबरा जाते हैं और बिना सोचे-समझे सप्लिमेंट लेना शुरू कर देते हैं। खासतौर पर विटामिन D, B12 और फोलिक एसिड जैसे सप्लिमेंट हर घर में आम हो गए हैं। लेकिन अक्सर लोग यह नहीं समझते कि रिपोर्ट में दिख रही ये कमियां क्या वाकई खतरनाक हैं या सिर्फ सामान्य बदलाव हैं। कई बार डॉक्टर भी रिपोर्ट को गहराई से नहीं समझाते और सीधे दवा लिख देते हैं।

