गैस समझकर हार्ट अटैक के दर्द को नज़रअंदाज़ करना पड़ सकती है भारी

  • Written By:
  • Updated On - December 29, 2022 / 10:34 AM IST

जैसे जैसे समय बदल रहा है लोगों का खान-पान और रहन-सहन के तरीके में भी बदलाव आया है. बिगड़ रही लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को कई तरह की गंभीर बीमारियां हो रही हैं. आपने अक्सर देखा होगा लोग इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि उनके सीने में होने वाला दर्द गैस से जुड़ा हुआ है यह दिल की कोई बीमारी है. खतरा तब बढ़ जाता है जब लोग हार्ट प्रॉब्लम को गैस समझ कर इग्नोर करने लगते हैं. यह इग्नोरेंस आगे चलकर घातक हो सकती है. चलिए आज आपको बताते हैं कि आखिर हार्ट प्रॉब्लम और गैस की वजह से सीने में होने वाले दर्द के बीच अंतर क्या है.

लगभग एक जैसा होता है दर्द 

वैसे कभी-कभी चेस्ट और हार्ट अटैक में होने वाले दर्द के बीच अंतर पहचान पाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि दोनों ही दर्द सीने में होते हैं और दोनों का ही दर्द तेज होता है. आपको बता दें कि गैस की वजह से होने वाला पेन चेस्ट के बीचो बीच होता है जबकि हार्ड अटैक के दौरान चेस्ट के लेफ्ट साइड में तेज दर्द महसूस हो सकता है.

हार्टअटैक के लक्षण

  • घबराहट होना
  • सांस लेने में दिक्कत
  • चेस्ट पेन होना

गैस के लक्षण

  • पेट में सूजन
  • खट्टी डकार
  • भूख न लगना
  • जी मिचलाना
  • गैस में होने वाला दर्द अक्सर सीने के साथ-साथ पेट में भी होता है