पीरियड्स के दौरान क्यों आने लगती है चेहरे पर चमक? जानें कारण
By : hashtagu, Last Updated : January 27, 2023 | 6:16 pm
पीरियड्स के दौरान क्यों चमकने लगता है चेहरा?
- हमारी स्किन में बदलाव हारमोंस के बदलने से आते हैं. ऐसे में पेट के दौरान महिलाओं के हारमोंस प्रभावित होते हैं, जिससे महिलाओं के चेहरे पर तुरंत बदलाव आना शुरू हो जाता है.
- हमारी स्किन को ऑइली बनाने के लिए कुछ हारमोंस महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह हार्मोन प्रोजेस्टेरोन, एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन होते हैं. ऐसे में पीरियड्स के दौरान जब ये हारमोंस बढ़ने लगते हैं तो हमारी स्किन ऑयली नजर आती है और हमारी त्वचा कम रूखी हो जाती है.
- बता दें कि जब शरीर में एस्ट्रोजन का लेवल बढ़ने लगता है तो इसके कारण महिलाओं को एक्ने की समस्या का सामना करना पड़ता है. साथ ही स्किन की टोन पर भी प्रभाव डालता है. ऐसे में बता दें कि जब पीरियड आने वाली होते हैं तो महीने के 21वें दिन हमारे शरीर में एस्ट्रोजन की मात्रा कम हो जाती है, जिससे झाइयां, एक्ने आदि समस्याएं होती हैं. वहीं पीरियड्स आने पर शरीर फिर से एस्ट्रोजन को बढ़ाने लगता है और चेहरे की समस्याएं दूर हो जाती हैं.
- पीरियड्स के दौरान एस्ट्रोजन के साथ-साथ टेस्टोस्टेरोन की मात्रा भी बढ़ने लगती है जिससे कि चेहरे की पोर्स छोटे दिखने लगते हैं.