टैनिंग दूर करना चाहती हैं तो यह  इस्तेमाल करें सस्ती  सब्जियां

यदि आप  टैनिंग से परेशान हैं तो कुछ सस्ती सब्जियों के इस्तेमाल से इस परेशानी से राहत पाएं । मौसम करवट लेने लगा है। ऐसे में तेज चिलचिलाती

  • Written By:
  • Updated On - February 14, 2025 / 04:43 PM IST

TANNING:  यदि आप  टैनिंग (Tanning)से परेशान हैं तो कुछ सस्ती सब्जियों(Vegetables) के इस्तेमाल से इस परेशानी से राहत पाएं । मौसम करवट लेने लगा है। ऐसे में तेज चिलचिलाती धूप ने अभी से लोगों को परेशान कर दिया है। इस मौसम में हर किसी को अभी से डर लगने लगा है कि उनकी त्वचा पर कहीं टैनिंग न हो जाए। बहुत से लोग तो इस परेशानी से जूझने भी लगे हैं।

यदि आपके साथ भी यही परेशानी हो रही है और टैनिंग की वजह से आपकी त्वचा डल दिखने लगी है तो यहां हम आपको टैनिंग दूर करने के आसान उपाय बताने जा रहे हैं। इन उपायों को अपनाकर आप आसानी से टैनिंग हटा सकते हैं। इसके लिए आपको महंगे प्रोडक्ट नहीं, बल्कि सब्जियों की जरूरत पड़ेगी। सब्जियों के आसान इस्तेमाल से आपकी त्वचा खिल उठेगी।

 आलू

ये सुनने में अजीब लगेगा, पर ये सच है कि आप सिर्फ आलू की मदद से अपनी त्वचा की टैनिंग को हटा सकती हैं। इसके लिए सबसे आसान तरीका है आलू का रस त्वचा पर लगाना।

आलू के रस में पाए जाने वाले ब्लीचिंग तत्व टैनिंग को हल्का करने में मदद करते हैं। ऐसे में आलू का रस निकाल कर इसे आधे घंटे के लिए हाथ-पैर पर लगाएं और फिर त्वचा को धो लें।

 टमाटर

बाजार में आजकल टमाटर काफी सस्ते मिल रहे हैं, ऐसे में आप टैनिंग हटाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें लाइकोपीन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो टैनिंग को कम करते हैं।
इस्तेमाल के लिए आपको सिर्फ एक टमाटर का गूदा निकालकर त्वचा पर लगाना है और आधे घंटे के बाद त्वचा को धो लेना है।

 खीरा

खीरा त्वचा को ठंडक देता है और जलन कम करता है। ऐसे में आप इसका खीरे का रस निकालकर या सीधे स्लाइस काटकर टैनिंग से प्रभावित हिस्सों पर लगाएं।
यह स्किन को हाइड्रेट करके टैनिंग को हल्का करता है। इसे लगाने से त्वचा की जलन में भी राहत मिलती है।

 इस्तेमाल करते समय अवश्य रखें इन बातों का ध्यान

  1. यदि आप इन सब्जियों की मदद से त्वचा की टैनिंग को दूर करना चाहते हैं तो इन सब्जियों के रस को नियमित रूप से त्वचा पर लगाएं।
  2. बेहतर परिणाम के लिए दही या शहद के साथ मिलाकर पैक बना सकते हैं।
  3. सब्जियों के इस्तेमाल के बाद आपको मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल अवश्य करना है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता को मिलेंगे 19.45 करोड़ रुपये