नवरात्रि 2025: 9 दिन 9 रंग और 9 भोग, जानें माता के हर रूप को क्या करें अर्पित
By : dineshakula, Last Updated : September 22, 2025 | 11:48 am
By : dineshakula, Last Updated : September 22, 2025 | 11:48 am
Navratri 2025: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. यह पर्व साल में चार बार आता है लेकिन चैत्र और शारदीय नवरात्र को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है. इन नौ दिनों में लोग उपवास रखते हैं और सात्विक भोजन करते हैं. हर दिन एक खास रंग और खास भोग के साथ मां के एक रूप की आराधना की जाती है. भक्त मां को पसंदीदा रंग के वस्त्र पहनाते हैं और पसंदीदा भोजन का भोग लगाते हैं. आइए जानते हैं 2025 की नवरात्रि में किस दिन किस रंग के वस्त्र पहनने चाहिए और मां को कौन सा भोग अर्पित करना चाहिए.
पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. इस दिन सफेद रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है और मां को खीर का भोग लगाया जाता है
दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की आराधना होती है. इस दिन लाल रंग धारण करें और मां को शक्कर से बनी मिठाइयों का भोग लगाएं
तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है. इस दिन नीले रंग के वस्त्र पहनें और दूध से बनी चीजों का भोग लगाएं
चौथे दिन मां कुष्मांडा की आराधना होती है. इस दिन पीला रंग पहनें और मालपुआ का भोग लगाएं
पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है. इस दिन हरे रंग के वस्त्र पहनें और कच्चे केले की बर्फी का भोग लगाएं
छठे दिन मां कात्यायनी की आराधना होती है. इस दिन भूरे रंग के वस्त्र पहनें और शहद से बनी खीर का भोग लगाएं
सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है. इस दिन नारंगी रंग पहनें और गुड़ से बने हलवे का भोग अर्पित करें
आठवें दिन मां महागौरी की पूजा होती है. इस दिन पीकॉक ग्रीन रंग पहनें और नारियल से बने व्यंजन का भोग लगाएं
नवमी के दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा होती है. इस दिन गुलाबी रंग के वस्त्र पहनें और हलवा पूरी और चने का भोग लगाएं
नवरात्रि के इन नौ दिनों में माता के प्रत्येक रूप को श्रद्धा और विधि अनुसार पूजना अत्यंत फलदायी माना जाता है. सही रंग और सही भोग से मां दुर्गा को प्रसन्न कर सकते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.