साप्ताहिक राशिफल 20 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक

By : hashtagu, Last Updated : January 19, 2025 | 10:51 am

लग्नराशि (Lagna Rashi) पर आधारित कला शांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति कैसी रहेगी; इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है; आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा; और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।

मेष लग्नराशि: इस सप्ताह मेष राशि के जातकों में जोश और उत्साह का भरपूर संचार देखने को मिल सकता है। इस हफ्ते धन लाभ को लेकर स्थितियाँ अच्छी बनी रहेंगी। हफ्ते के मध्य में किसी प्रकार की शारीरिक तथा मानसिक दिक्कत आपको परेशान कर सकती है। व्यर्थ की वार्ता और लापरवाही से अपने आप को दूर रखें। छात्र वर्ग को इस हफ्ते सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में स्थिति आपके मनोकूल बनी रहेगी।

वृषभ लग्नराशि: इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को आलस्य बना रहने से कार्यों में विलंबता बनी रह सकती है। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कामकाज का बोझ अधिक बना रह सकता है। अधिकारी वर्ग का सहयोग आपको मिलेगा। जॉब में प्रोमोशन से संबंधित मामलों में आपको सफलता मिल सकती है। सेहत संबंधी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है। हफ्ते का अंतिम भाग आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा।

मिथुन लग्नराशि: इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों को भाग्य का भरपूर साथ प्राप्त होगा। इस हफ्ते आपकी मुलाकात कुछ नए लोगों से हो सकती है जो आपके कार्यों में मदद कर सकते हैं। धन लाभ के योग इस हफ्ते बहुत अच्छे बने रहेंगे। हफ्ते के मध्य में सेहत संबंधी मामलों में थोड़ी सावधानी रखें। अचानक किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। जीवन साथी के प्रति लगाव बढ़ेगा, उनकी सेहत का ध्यान रखें।

कर्क लग्नराशि: इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को नौकरी तथा व्यापारिक क्षेत्र में शुभ समाचार मिल सकते हैं। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग आपके लिए मददगार बना रहेगा। इस हफ्ते धन संबंधी मामलों में आपको कुछ अवरोध प्राप्त हो सकते हैं। प्रेमी जीवन में आपसी तालमेल बिगड़ सकता है, अतः संयम से काम लें। इस दौरान हफ्ते में आपके ख़र्चों में बढ़ोतरी हो सकती है तथा अनचाही यात्राएं आपको परेशान कर सकती हैं।

सिंह लग्नराशि: इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को अपनी दैनिक आय में वृद्धि देखने को मिल सकती है। व्यापार से जुड़े लोगों के लिए हफ्ता अच्छे लाभ तथा मुनाफ़ा देने वाला साबित हो सकता है। इस हफ्ते आपका पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। हफ्ते के मध्य में व्यर्थ की बहस बाज़ी और लड़ाई-झगड़े से अपने आप को दूर रखें। हफ्ते का अंत धन का लाभ देने वाला रहेगा।

कन्या लग्नराशि: इस सप्ताह कन्या राशि के जातक को सेहत को लेकर कोई समस्या परेशान कर सकती है। इस हफ्ते आपके ख़र्चों में वृद्धि संभव है। नौकरी पेशा वर्ग के जातकों को पद लाभ की प्राप्ति मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार का स्थान परिवर्तन संभव है। इस हफ्ते आपको आय के नए मार्ग मिल सकते हैं। पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए समय अच्छा बना रहेगा। जीवन साथी से तालमेल अच्छा बना रहेगा।

तुला लग्नराशि: इस सप्ताह तुला राशि के जातकों को किए गए निवेश से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। इस हफ्ते आपको शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलने की संभावना रहेगी। कार्यस्थल पर आपको इस हफ्ते सकारात्मक परिणाम मिलेंगे, अधिकारी वर्ग के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। सेहत को लेकर इस हफ्ते के मध्य में कोई तकलीफ़ आपको परेशान कर सकती है। इस हफ्ते धार्मिक यात्रा तथा खर्च संभव है।

वृश्चिक लग्नराशि: इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातक अपने जीवन में कुछ अच्छे बदलाव कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में स्थितियाँ सामान्य बनी रह सकती हैं। इस हफ्ते मकान-जमीन से संबंधित कोई लाभ आपको मिल सकता है। जीवन साथी तथा अपनी सेहत को लेकर इस हफ्ते आपको दिक्कतें हो सकती हैं, विशेषकर हड्डियों तथा मांसपेशियों के दर्द। ज़मीन-जायदाद से संबंधित कार्य में इस हफ्ते आपको सफलता मिल सकती है।

धनु लग्नराशि: इस सप्ताह धनु राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। इस हफ्ते आप अपनी वाणी व्यवहार के कारण दैनिक जीवन में अच्छे लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों से अच्छे तालमेल के चलते आपके कार्य बिना रुकावटों के पूर्ण हो जाएंगे, साथ ही आपकी पदों उन्नति की संभावना भी बनेगी। स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा। अचानक धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है।

मकर लग्नराशि: इस सप्ताह मकर राशि के नौकरी कर रहे जातकों के लिए समय अनुकूल बना रहेगा तथा व्यापारिक वर्ग के लोगों को कुछ कठिनाइयाँ प्राप्त हो सकती हैं। आर्थिक स्थिति के लिहाज से हफ्ता आपके लिए सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा। माता की सेहत कुछ चिंता उत्पन्न कर सकती है। छात्र के लिए हफ्ता अधिक मेहनत कराने वाला रहेगा। इस हफ्ते अपने खान-पान का ध्यान रखें।

कुंभ लग्नराशि: इस सप्ताह कुम्भ राशि के जातकों को मान-सम्मान की प्राप्ति मिल सकती है। इस हफ्ते नौकरी कर रहे जातकों के लिए समय अच्छा बना रहेगा, किन्तु अधिकारी वर्ग के साथ तालमेल बनाए रखने की सलाह रहेगी। व्यापार में आप इस हफ्ते कोई नई उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। संतान संबंधी कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। इस हफ्ते धन को लेकर स्थितियाँ अच्छी होती नज़र आएंगी।

मीन लग्नराशि: इस सप्ताह मीन राशि के जातकों को अपने पराक्रम में कमी महसूस हो सकती है। दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावनाएं रहेंगी। इस हफ्ते व्यापार तथा नौकरी में हुआ लाभ आपको खुशियों दे सकता है। नौकरी में प्रमोशन तथा नई जॉब के अवसर आपको मिल सकते हैं। कार्यों के सिलसिले में भागदौड़ बनी रह सकती है। ससुराल पक्ष से लाभ प्राप्त हो सकता है। इस हफ्ते भाई-बहनों के साथ वाद-विवाद से बचें।

प्रस्तुति : कलाशांति ज्योतिष