मध्य प्रदेश में चौथे चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों में 74 प्रत्याशी

इस चरण की आठ संसदीय क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद 74 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - April 30, 2024 / 06:00 AM IST

भोपाल, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के चौथे चरण में 13 मई को आठ संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होने वाले हैं। इस चरण की आठ संसदीय क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद 74 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि चौथे चरण में 74 प्रत्याशी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में हैं। देवास में 8, उज्जैन में 9, मंदसौर में 8, रतलाम में 12, धार में 7, इंदौर में 14, खरगोन में 5 और खंडवा में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होगा। जबकि, नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी।