भोपाल, 17 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश कैडर के चर्चित आईएएस नियाज खान (Niaz Khan) अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं। इस बार चर्चा की वजह उनकी एक पोस्ट रही, जिसमें उन्होंने लिखा कि भारत के सभी मुस्लिम हिंदू से कन्वर्ट होकर बने हैं। इस विषय पर सोमवार को उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बात की।
आईएएस नियाज खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सोमवार को पोस्ट किया था, “इस्लाम तो अरब का धर्म है। यहां तो सभी हिंदू थे। हिंदू से लोग मुस्लिम बनाए गए थे। इसलिए भले ही धर्म अलग-अलग हों, लहू तो एक है। सभी एक संस्कृति का हिस्सा रहे हैं। अगर जो मुस्लिम अरब के लोगों को आदर्श मानते हैं, वे पुनर्विचार करें। सर्वप्रथम हिंदुओं को अपना भाई मानें, बाद में अरब को।”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट के संदर्भ में आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा, “इस्लाम पहले अरब में था, उसके बाद पूरी दुनिया में फैलकर 57 देशों में चला गया। मलेशिया और इंडोनेशिया में जाएंगे, तो वहां पर हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों और आदिवासियों की संख्या अधिक रही है। भारत में पहले से सनातन धर्म चला आ रहा था, ऐसे में इस्लाम धर्म बाहर से आया है। जब इसका प्रचार-प्रसार हुआ, तो लोगों ने इसको स्वीकार किया। समय के साथ-साथ दो अलग समुदाय बन गए हैं।”
उन्होंने बताया, “इसके जेनेटिक प्रमाण भी देखने को मिलते हैं। जब हम जीन की जांच कराते हैं, तो यह पता चलता है कि सबका जीन इंडिया से मैच कर रहा है। किसी का भी जीन सऊदी, ईरान या कुवैत से मैच नहीं कर रहा है। अगर ऐसा कहीं मिल जाता है, तो वो मेरे सामने सबूत लेकर आए, मैं उसके सामने अपने विचारों को लेकर सरेंडर कर दूंगा।”
नियाज खान ने आगे कहा, “हमारी जेनेटिक एक हैं, पर आस्था अलग-अलग हैं। मेरे पोस्ट करने का ये मतलब नहीं है कि मैं किसी धर्म को छोटा दिखा रहा हूं। दोनों धर्म महत्वपूर्ण हैं। सबका अपना-अपना महत्व है। जब हम सड़क पर निकलते हैं तो हम सब भाई हैं और कंधे से कंधा मिलाकर देश का निर्माण करते हैं। मैं लोगों को इसके बारे में जागरूक कर रहा हूं। लोगों को विवाद नहीं करना चाहिए, ये विज्ञान का युग है।”