भोपाल, 18 जून | विभिन्न स्थानों के नाम बदलने के चल रहे सिलसिले के बीच अब एक अजब मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी (Budhni) में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के नाम पर बने पार्क का नाम बदलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय के नाम पर रख दिया गया।
यह आरोप लगाया है पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने। कांग्रेस नेता अजय सिंह की ओर से जारी किए गए एक बयान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में नेहरु पार्क का नाम बदलकर उनके पुत्र कार्तिकेय के नाम पर किये जाने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। अजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार पूरे देश में इतिहास के उन महापुरुषों का नाम मिटा रही है जिनका देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान है। नेहरु पार्क का नाम बदलकर कार्तिकेय पार्क किया जाना इसी कड़ी का एक हिस्सा है।
अजय सिंह ने कहा कि भारत को आजाद कराने और देश के नव निर्माण में पंडित नेहरु के योगदान के आगे कार्तिकेय कहां खड़े हैं? क्या वे नेहरु से भी बड़े हो गये हैं? क्या बुधनी की जनता को अंतर्मन से यह बात स्वीकार्य होगी? यदि नगरपालिका ने यह कार्य चापलूसी में किया है तो शिवराज सिंह को हस्तक्षेप करना चाहिए था और पं नेहरू का नाम हटाने से रोकना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि पार्क, चौराहों, सड़कों और भवनों आदि के नामकरण उन महापुरुष, समाजसेवी या विभूतियों के नाम पर किये जाते हैं जो इस दुनिया में नहीं हैं। नामकरण के बहाने उनके योगदान को चिरस्थायी बनाया जाता है, लेकिन अब एक नई परम्परा शुरू हो गई है। बुधनी का एक अन्य पार्क भी मुख्यमंत्री के दूसरे बेटे कुणाल के नाम पर रखा गया है। शिवराज सिंह कृपया कुणाल के योगदान के बारे में भी जनता को बताएं। (आईएएनएस)