विदिशा में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने का अभियान जारी

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले (Vidisha District) में 60 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिरे सात वर्षीय बच्चे को बचाने का अभियान जारी है।

  • Written By:
  • Updated On - March 15, 2023 / 12:33 PM IST

विदिशा, 15 मार्च (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के विदिशा जिले (Vidisha District) में 60 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिरे सात वर्षीय बच्चे को बचाने का अभियान जारी है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। एक तरफ जहां बोरवेल के समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा हैं तो वहीं बच्चे तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन भी पहुंचाई जा रही है और सीसीटीवी कैमरे से बच्चे की हरकत पर निगरानी रखी जा रही है।

ज्ञात हो कि मंगलवार सुबह लटेरी तहसील के खेरखेड़ी पठार में बंदरों को देखकर सात वर्षीय लोकेश अहिरवार भागा और खेत में खुले पड़े 60 फीट गहरे बोरवेल में जाकर गिर गया। वह लगभग 43 फुट की गहराई पर फंसा हुआ है राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।

बीते लगभग 18 घंटे से बोरवेल के गड्ढे के करीब एक तरफ जेसीबी मशीन खुदाई करने में लगी है तो वही योजना खोदे गए गड्ढे से बोरवेल तक टनल बनाए जाने की है। इसके साथ ही बच्चे तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है और डॉक्टर लगातार लोकेश की हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं। पूरी रात राहत और बचाव कार्य जारी रहा। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं और बच्चे को सुरक्षित निकालने की हर संभव कोशिश चल रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बच्चे को बचाने के लिए चलाए जा रहे राहत और बचाव अभियान पर नजर बनाए हुए है। अधिकारियों से भी लगातार संपर्क में है।