भोपाल, 11 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में केन-बेतवा और पार्वती काली सिंध चंबल परियोजना (Parvati Kali Sindh Chambal Project) से संबंधित क्षेत्रों के निवासियों के जीवन में आने वाले बदलाव से अवगत कराने के लिए जल कलश यात्रा निकाली जा रही है। इन यात्राओं के प्रचार रथ राज्य के 17 जिलों के 3,600 गांव तक पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बदलते दौर के भारत की नई तस्वीर हमारे सामने है। कोविड काल में पीएम मोदी ने देशवासियों की रक्षा के साथ-साथ 100 से अधिक देशों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराकर अपनी दूरदर्शिता और कार्यक्षमता का परिचय संपूर्ण विश्व को कराया। देश में उनके नेतृत्व में हो रहे नवाचार और नई तकनीक के उपयोग से जनसामान्य का जीवन आसान हुआ है।
यात्रा के अंतर्गत 100 एलईडी प्रचार रथ, केन बेतवा पार्वती काली सिंध चंबल परियोजना के लाभांवित 17 जिलों के लगभग 3,600 ग्रामों में प्रचार-प्रसार के लिए भेजे जा रहे हैं। कार्यक्रम में परियोजना के लाभ एवं जल के महत्व पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
यह भी पढ़ें : संसद की सुरक्षा में सेंध : जांच पूरी करने के लिए दिल्ली पुलिस को और 45 दिन मिले
यह भी पढ़ें : संसद की सुरक्षा में सेंध : जांच पूरी करने के लिए दिल्ली पुलिस को और 45 दिन मिले