मध्य प्रदेश सरकार की लोगो डिजाइन प्रतियोगिता, विजेता को मिलेगा 5 लाख रुपये का इनाम
By : hashtagu, Last Updated : December 26, 2025 | 5:55 pm
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने अपने नए परिवहन उपक्रम मध्यप्रदेश यात्री परिवहन एवं इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MPYPIL) के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता शुरू की है। इस प्रतियोगिता के तहत सरकार एक ऐसा रचनात्मक और आकर्षक लोगो चाहती है, जो राज्य की मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा योजना की पहचान बन सके।
इस प्रतियोगिता में देशभर के डिजाइनर, कला से जुड़े छात्र, फ्रीलांसर और प्रोफेशनल एजेंसियां भाग ले सकती हैं। प्रतिभागियों को एक सरल, विशिष्ट और अर्थपूर्ण लोगो के साथ एक संस्कृत टैगलाइन भी तैयार करनी होगी, जो योजना के उद्देश्य और परिवहन सेवा की भावना को दर्शाए।
सरकार की ओर से बताया गया है कि चयनित सर्वश्रेष्ठ लोगो को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं दूसरे स्थान पर आने वाले को 2 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 1 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 तय की गई है। प्राप्त सभी प्रविष्टियों का मूल्यांकन विशेषज्ञों की समिति द्वारा किया जाएगा और विजेता की घोषणा बाद में की जाएगी।
राज्य सरकार का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं और रचनात्मक प्रतिभाओं को मंच देना और प्रदेश की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को एक नई और मजबूत पहचान देना है।