ग्वालियर : ग्वालियर में तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों की टोली को रौंद दिया, जिससे चार कांवड़ियों (Kawariya) की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार रात करीब एक बजे शिवपुरी लिंक रोड पर हुआ। कार का टायर फटने के बाद कार कांवड़ियों को कुचलते हुए खाई में गिर गई।
हादसे में चार कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए। ये सभी कांवड़िये सिमरिया के टांका घाटीगांव के निवासी थे, जो भदावना झील से कांवड़ भरकर लौट रहे थे।
हादसा कैसे हुआ?
प्रहलाद बंजारा के मुताबिक, कांवड़ियों की टोली शाम को भदावना झील से कांवड़ भरकर शीतला माता मंदिर की तरफ लौट रही थी। जैसे ही वे शिवपुरी लिंक रोड पर पहुंचे, तेज रफ्तार कार का टायर फट गया। बेकाबू कार ने कांवड़ियों को कुचलते हुए खाई में गिरकर पलट गई।
मृतक कांवड़ियों के नाम:
वकील (35)
रमेश (45)
दिनेश (40)
छोटू (25)
सड़क पर मच गया हंगामा
हादसे के बाद कांवड़ियों और उनके समर्थकों ने सड़क पर हंगामा कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कांवड़ियों को जेएएच अस्पताल भेजा। अस्पताल में स्ट्रेचर न मिलने पर कांवड़ियों ने हंगामा किया।
कार सवार की तलाश जारी
पुलिस ने हादसे के बाद कार के नंबर का पता लगाया और कार सवारों की तलाश शुरू कर दी है। सीएसपी हिना खान के अनुसार, दो टीमें मामले की जांच कर रही हैं। कार के मालिक का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।