जीतू पटवारी ने साधा बीजेपी पर निशाना, लगाया संविधान के उल्लंघन का आरोप
By : hashtagu, Last Updated : July 19, 2024 | 5:59 pm
जीतू पटवारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “बीजेपी लगातार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है, लेकिन हम इस पर रोक लगाएंगे और संविधान के नियमों का उल्लंघन नहीं होने देंगे। जिस तरह से बीजेपी संविधान की धज्जियां उड़ा रही है, उससे पूरे देश को खतरा है। इस व्यवस्था पर रोक लगनी चाहिए। बीजेपी अपने आपको संविधान से ऊपर समझने लगी है, लेकिन उसका यह वहम जल्द ही समाप्त हो जाएगा। प्रदेश में कर्मचारियों द्वारा सर्विस बुक का उल्लंघन करना एक तरह से अपना शगल बना लिया गया है।”
उन्होंने कहा, “पुलिस ने जिस तरह से बीजेपी को प्रदेश के थानों में सुंदरकांड का आयोजन करने की इजाजत दी है, उससे नियमावली का उल्लंघन हुआ है, लिहाजा हमने भी मांग की है कि हमें भी प्रदेश के सभी थानों में सुंदरकांड का आयोजन करने की इजाजत मिले या तो प्रदेश के सभी कार्यालयों में अधिकारी और अन्य कर्मचारी नियमावली का पालन करें। हम भी अपनी प्राचीन परंपराओं के साथ अपना आयोजन करना चाहते हैं। हमें निजी कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति मिले या सर्विस बुक का पालन हो। हर अधिकारी को नौकरी से पहले यह शपथ दिलाई जाती है कि वो नियमावली का पालन करेगा। उन्होंने कहा, जिन अधिकारियों ने कार्यक्रम की मंजूरी दी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पटवारी ने कहा कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने हमसे कहा है कि आप हमें दो दिन का समय दीजिए। मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर हमें दो दिन मेें इस तरह के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई, तो हम पूरे प्रदेश के थानों में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी की मांग की है कि जिन अधिकारियों ने बीजेपी को थानों में धार्मिक कार्यक्रम करने की अनुमति दी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए या हमें भी थानों में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की इजाजत दी जाए। ऐसा न करने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।”
–आईएएनएस
एसएचके/सीबीटी