मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने पिता से मांगे 500 रुपए

मोहन यादव अपने पिता मूलचंद यादव के पास पहुंचे और उनसे बात की। इतना ही नहीं, उनसे 500 रुपए भी मांग लिए।

  • Written By:
  • Publish Date - June 16, 2024 / 02:15 PM IST

उज्जैन 16 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में एक भावुक क्षण देखने को मिला जब राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) अपने पिता के पास पहुंचे और उनसे पांच सौ रुपए मांगे।

दुनिया में आज फादर्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर हर कोई अपने पिता को अपने तरीके से याद कर रहा है और उनका सम्मान करने में लगा है। इस मौके पर उज्जैन में भी एक भावुक करने वाला नजारा देखने को मिला। मोहन यादव अपने पिता मूलचंद यादव के पास पहुंचे और उनसे बात की। इतना ही नहीं, उनसे 500 रुपए भी मांग लिए।

मुख्यमंत्री ने जब अपने पिता से पैसे मांगे तो उन्होंने जेब में रखी 500 रुपए की गड्डी निकाल कर उनके हाथ में थमा दी। इसमें से मुख्यमंत्री ने एक नोट निकला और बाकी अपने पिता को लौटा दिए। इस मौके पर पिता ने मुख्यमंत्री को ट्रैक्टर सुधरवाने का बिल भी थमा दिया।

सीएम यादव और पिता मूलचंद के बीच हो रहे संवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने फादर्स डे की बधाई देते हुए कहा कि कुटुंब और परिवार परंपरा दुनिया के लिए अद्वितीय है। यह भारत की देन है। हमारे ऋषि मुनियों ने रिसर्च कर विद्या के बलबूते पर अपनी संस्कृति को बढ़ाया है।