मध्य प्रदेश के मंत्री ने ‘ईडी की रेड’ वाले बयान पर राहुल गांधी पर बोला हमला

मंत्री ने शुक्रवार को कहा, “भ्रष्टाचार आप करो, नेशनल हेराल्ड मामले में जनता का पैसा कांग्रेस के चंदे के रूप में आप खाओ। इस देश में भ्रष्टाचार नेहरू परिवार शुरू से करता रहा है।

  • Written By:
  • Publish Date - August 3, 2024 / 12:42 PM IST

भोपाल, 2 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उनके ‘चक्रव्यूह’ वाले भाषण के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की आशंका जताने पर मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा है कि वह विक्टिम कार्ड खेलकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

मंत्री ने शुक्रवार को कहा, “भ्रष्टाचार आप करो, नेशनल हेराल्ड मामले में जनता का पैसा कांग्रेस के चंदे के रूप में आप खाओ। इस देश में भ्रष्टाचार नेहरू परिवार शुरू से करता रहा है।

फिर भी इस तरह का विक्टिम कार्ड खेलना इस बात को इंगित करता है कि राहुल गांधी सिर्फ़ और सिर्फ़ लोगों को गुमराह कर रहे हैं। कभी हिंदुओं को हिंसक कहना, कभी देश में धर्म और जाति का वैमनस्य फैलाना, अब इस तरह का विक्टिम कार्ड खेलना यह नकारात्मक राजनीति का परिचायक है।

” राहुल गांधी ने 29 जुलाई को लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कहा था कि देश के किसान, मजदूर और युवा डरे हुए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कमल के प्रतीक को प्रमुखता से प्रदर्शित करने के लिए आलोचना की और दावा किया कि 21वीं सदी में एक नया ‘चक्रव्यूह’ बनाया गया है।

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था, “देश के युवा, किसान और मजदूर एक नए चक्रव्यूह में फंस गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चक्रव्यूह को बनाया है, जिसमें गरीब और मध्यम वर्ग के लोग फंसते जा रहे हैं।” उन्होंने देश के मौजूदा आर्थिक और सामाजिक हालात पर चिंता जताई और मोदी सरकार की नीतियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, “राहुल गांधी का यह रवैया दर्शाता है कि वह सिर्फ नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं। जनता अब उनके इन हथकंडों को समझ चुकी है और वह सफल नहीं होंगे।”