मध्य प्रदेश : इंदौर में जन औषधि केंद्र से लाभान्वित हो रहे लोग, सरकार का जताया आभार

By : hashtagu, Last Updated : March 21, 2025 | 11:55 am

इंदौर, 21 मार्च (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की तरफ से आम जनमानस को ध्यान में रखकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (Jan Ayoshadhi Scheme) इनमें से एक है, जिससे लोगों को सस्ते दर में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर के निवासी भी इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।

जन औषधि केंद्र के लाभान्वितों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए केंद्र सरकार की तारीफ की।

जन औषधि केंद्र चलाने वाले रमेश पाल ने बताया, “प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत दुकान चलाते हुए पांच साल हो चुके हैं। केंद्र पर बहुत कम कीमत पर लोगों को दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। दवाइयों का असर भी वही है जो दूसरी बड़ी महंगी दवाइयों का होता है। इस केंद्र से दवा लेने का यह फायदा होता है कि बाहर मार्केट में जो दवा 300 से 400 रुपये में मिलती है, वह यहां 60 से 100 रुपये के बीच में मिलती है।”

केंद्र पर दवा लेने आई एडवोकेट रेशमा भाटिया ने बताया, “जन औषधि केंद्र से दवा लेने में काफी पैसों की बचत होती है। इससे हमें आर्थिक लाभ होता है। दवाओं पर 70 प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध है।”

एक अन्य ग्राहक ने बताया कि यहां से दवाएं लेने का बहुत फायदा मिल रहा है। केंद्र सरकार की इस योजना से लोगों को बहुत लाभ हो रहा है। इसके लिए हम सरकार को धन्यवाद देते हैं।

खरीदार महेश यादव ने बताया, “मेरा एक्सीडेंट हो गया था। पिछले तीन साल से मैं यहां से दवा ले रहा हूं। मुझे बहुत फायदा हो रहा है। जो दवाएं लेने में 1,500-1,600 रुपये खर्च होते थे, वे केंद्र से 500 से 600 रुपये में मिलती हैं।”

उल्लेखनीय है कि जन औषधि केंद्र पर डायबिटीज और ब्लड प्रेशर संबंधित दवाइयों पर बहुत अधिक मात्रा में छूट मिलती हैं।