इंदौर के माॅल, रेस्टोरेंट में राम मंदिर की प्रतिकृति नहीं लगाने पर महापौर भड़के

अयोध्या में राममंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा (Consecration of life in Ram temple on 22nd January) होने वाली है। इस मौके पर

  • Written By:
  • Updated On - January 8, 2024 / 10:46 PM IST

इंदौर, 8 जनवरी (आईएएनएस)। अयोध्या में राममंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा (Consecration of life in Ram temple on 22nd January) होने वाली है। इस मौके पर विविध आयोजन किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने तमाम माॅल, रेस्टोरेंट व अन्य संस्थानों में राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने का आग्रह किया था, मगर ऐसा नहीं हुआ।

इस पर भार्गव ने न केवल नाराजगी जताई बल्कि कहा है कि इंदौर वालों को जवाब देना भी आता है। महापौर भार्गव ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि सारे मॉल्स, रेस्टोरेंट और संस्थानों से हमने राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने का आग्रह किया था। कई लोगों के मन में यह विषय था तो मेरा उनसे यह कहना है कि यदि 25 दिसंबर से 2 जनवरी और अभी भी कई जगह सांता क्लाज और क्रिसमस ट्री लगे हुए हैं। वो लगाने से अगर आपको आपत्ति नहीं है तो राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने में किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए और यदि इस प्रकार से किसी ने इस राममय उत्सव में अकारण असहयोग किया तो इंदौर की जनता उनको भी जवाब देना जानती है। भार्गव ने आगे कहा कि यह राम जी का काम है। रामराज्य का काम है। मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी को आपत्ति होगी।