केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना (Corona) की तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल की गई। इसी क्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग स्थानीय हमीदिया अस्पताल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री सारंग ने कहा कि अस्पताल में व्यवस्थाएं संतोषप्रद और चाक-चौबंद हैं। उन्होंने कहा कि मॉकड्रिल की गई है। ऑक्सीजन संयंत्र भी दुरुस्त हैं। सारंग ने कहा कि अभी कोरोना की स्थितियां बहुत विकराल नहीं हैं। प्रदेश में केंद्र के निर्देशानुसार मॉकड्रिल की गई है।
मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है!
आज सुबह 9.30 बजे हमीदिया अस्पताल में कोरोना वायरस संबंधी तैयारियों का निरीक्षण करूंगा।#Bhopal— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) April 10, 2023