रतलाम (मध्य प्रदेश): कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) की गाड़ी पर हमले के मामले में पुलिस ने दो नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दोनों आरोपी नेता धाकड़ समाज से जुड़े हुए हैं। यह हमला पटवारी की उस टिप्पणी के विरोध में हुआ, जो उन्होंने हाल ही में धाकड़ समाज को लेकर की थी।
कुछ दिनों पहले जीतू पटवारी ने एक बयान में धाकड़ समाज को लेकर ऐसी बात कही थी, जिसे समाज के लोग आपत्तिजनक मान रहे थे। इसके बाद समाज में नाराजगी बढ़ गई थी। विरोध प्रदर्शन के दौरान दो नेताओं ने पटवारी की गाड़ी पर हमला कर दिया।
इस मामले में कांग्रेस नेता किसन सिंघाड़ ने स्टेशन रोड थाना में शिकायत दी, जिसके बाद दोनों आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए धाकड़ महासभा युवा संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राम विलास धाकड़ निमन ने कहा कि यह हमला हमारे समाज के किसी भी व्यक्ति ने नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और सच सामने आ जाएगा।