मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

By : hashtagu, Last Updated : August 2, 2024 | 12:57 pm

भोपाल, 2 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में बारिश (rains) मुसीबत बन गई है। जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के कारण बांधों का जलस्तर भी बढ़ गया है। यही कारण है कि कई बांधों के गेट खोलकर जल निकासी की जा रही है।

वहीं नदी या जल स्रोतों के किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है। भोपाल में गुरुवार रात से ही बारिश का दौर जारी है। रात भर रुक रुक कर तेज बारिश हुई और शुक्रवार सुबह से यह सिलसिला जारी है।

कलियासोत बांध के तीन गेट खोले गए हैं। भदभदा बांध का जलस्तर बढ़ने से उसका एक गेट खोलना पड़ा है। इसी तरह कोलार डैम के चार गेट खोलकर जल निकासी की जा रही है‌। इसके अलावा नर्मदा पुरम में तवा बांध के पांच गेट खोले गए हैं।

इन बांधों के गेट खोलने से नदियों का जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन ने नदी किनारे बसे परिवारों के अलावा पर्यटकों को खास तौर पर सतर्क रहने की हिदायत दी है। विभिन्न बांधों के गेट खोलने का नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए हैं।

इन स्थितियों में किसी तरह का हादसा न हो और पर्यटक इन नजारों का आनंद ले सकें, इसके लिए सुरक्षा बलों की तैनाती तो की ही गई है। लोगों को पानी के नजदीक न जाने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा भोपाल की कई सड़कों पर भी पानी भरा हुआ है, जिसे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

इन स्थितियों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खस्ताहाल सड़कें इस परेशानी को और बढ़ाने का काम कर रही हैं। राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश का दौर जारी है, जिससे निचली बस्तियों में पानी भर रहा है और जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

इसी तरह कई इमारतें भी इस बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो रही हैं। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में जबलपुर, शहडोल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम डिवीजन के कई जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जबलपुर डिवीजन में तो कहीं-कहीं ज्यादा बारिश की उम्मीद जताई गई है।