भोपाल में मेट्रो का सेफ्टी ट्रायल रन, जल्द शुरू होगी सर्विस

राज्य की दो प्रमुख नगरों औद्योगिक नगरी इंदौर और भोपाल में मेट्रो को रफ्तार देने की कोशिश जारी है।

  • Written By:
  • Publish Date - September 26, 2023 / 11:13 PM IST

भोपाल, 26 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। यहां मेट्रो (Metro)  का सेफ्टी ट्रायल रन हो गया है। संभावना है कि फाइनल ट्रायल रन भी अगले महीने हो जाएगा। लेकिन, मेट्रो तो पटरी पर आ गई है, मगर अब तक एक भी भव्य स्टेशन का निर्माण नहीं हुआ है।

राज्य की दो प्रमुख नगरों औद्योगिक नगरी इंदौर और भोपाल में मेट्रो को रफ्तार देने की कोशिश जारी है। इंदौर के बाद अब भोपाल में भी सेफ्टी ट्रायल रन शुरू हो गया है।राजधानी में सेफ्टी ट्रायल रन सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक हुआ। यह दूरी लगभग साढे तीन किलोमीटर की है।

मेट्रो की रफ्तार लगभग 30 किलोमीटर होने की बात कही जा रही है।

पिछले दिनों ही गुजरात से मेट्रो के तीन कोच आए थे। उसके बाद इन्हें इंस्पेक्शन-वे लाइन में लाया गया था। इन सभी कोच को आपस में जोड़ा गया और उसकी टेस्टिंग भी की गई। मंगलवार को सुभाष नगर से लेकर आरकेपीएम स्टेशन तक इसे चलाकर भी देखा गया।

भोपाल में सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक मेट्रो का ट्रैक पूरा बिछ चुका है और इसी पर सेफ्टी ट्रायल रन हुआ है। अभी तक भोपाल में मेट्रो का ऐसा कोई बडा और भव्य स्टेशन तैयार नहीं हुआ है, जो आकर्षण का केंद्र हो।