जनरल कोच में पहुंचे सिंधिया पर मधुमक्खियों का हमला! मंच पर गाया गाना, फिर चला इलाज 15 मिनट तक

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही सिंधिया ने हमेशा की तरह समर्थकों का गर्मजोशी से अभिवादन किया और रेलिंग के नीचे से निकलकर लोगों के बीच चले गए।

  • Written By:
  • Publish Date - June 27, 2025 / 09:29 AM IST

अशोकनगर, मध्यप्रदेश:  अशोकनगर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर एक हैरान कर देने वाली घटना के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। गुरुवार रात वे ग्वालियर-बेंगलुरू ट्रेन के जनरल कोच में सफर करते हुए अशोकनगर पहुंचे थे, जहां एक कार्यक्रम के दौरान ये हादसा हुआ।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही सिंधिया ने हमेशा की तरह समर्थकों का गर्मजोशी से अभिवादन किया और रेलिंग के नीचे से निकलकर लोगों के बीच चले गए। लेकिन जब वे दोबारा मंच की ओर लौटे, तभी अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया और एक मधुमक्खी ने उन्हें डंक मार दिया।

घटना के तुरंत बाद मंच पर मौजूद डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने उनका प्राथमिक इलाज किया, जो करीब 15 मिनट तक चला। हालांकि इसके बाद भी सिंधिया का उत्साह कम नहीं हुआ और उन्होंने मंच से फ़िल्मी गाना “सुहाना सफर और ये मौसम हसीं” गाकर माहौल को हल्का बना दिया।

इससे पहले उन्होंने जनरल कोच में यात्रा के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज की सफर में गर्मी काफी थी लेकिन मौसम ने भी साथ दिया और हल्की बारिश के चलते सफर बेहद सुहावना हो गया।

सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के सहयोग से ग्वालियर-बेंगलुरू ट्रेन की सौगात मिली है। उन्होंने बताया कि पहले अशोकनगर स्टेशन वीरान सा रहता था, अब यहां ट्रेनों की रेलमपेल है।