भोपाल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के एक दिन पहले वहां सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के जवाब में बुधवार से जनजातीय गौरव यात्रा का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गौरव यात्रा में शामिल होकर इसकी शुरुआत की. इस यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री भी शामिल हुए. इस दौरान शिवराज आदिवासी युवाओं के साथ परंपरागत वेशभूषा में लोकनृत्य करते भी नज़र आए.
पेसा एक्ट जनजातीय भाई-बहनों के सशक्तिकरण के लिए है। यह किसी के विरुद्ध नहीं है। यह प्रदेश के 89 जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में लागू होगा, शहरों में नहीं।
खण्डवा के पंधाना में आयोजित पेसा जागरूकता सम्मेलन में श्री सहभागिता की। #मध्यप्रदेश_पेसा_एक्ट https://t.co/pyXxNxJNDF https://t.co/IpXdQpfUCj pic.twitter.com/3A0t9Mj9um
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 23, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित जननायक टंट्या भील के जन्म स्थान बड़ौदा अहीर जाने वाले हैं. राहुल गांधी 24 नवंबर बड़ौदा अहीर जाएंगे, लेकिन उससे पहले 23 तारीख को भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी वोट बैंक बचाने के लिए गौरव यात्रा का आयोजन किया है. इस गौरव यात्रा में सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए. इतना ही नहीं, शिवराज सिंह के साथ उनके चार मंत्री भी इस यात्रा में शामिल हुए.