भोपाल/दमोह, 1 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) जिले की एक स्कूल के सफल विद्यार्थियों के पोस्टर में हिंदू (Hindu) बालिकाओं के हिजाब पहने तस्वीर नजर आने के मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर तल्ख है और उन्होंने जिलाधिकारी को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
दमोह (Damoh) में गंगा जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है और परीक्षा परिणामों में सफल विद्यार्थियों की तस्वीरों का एक पोस्टर जारी किया गया, जिसमें हिंदू छात्राएं भी हिजाब जैसा स्कार्फ सिर पर लपेटे नजर आईं। उसके बाद से यह मामला गर्माया हुआ है। मुख्यमंत्री चौहान ने भी इस मामले पर गुरुवार के नाराजगी जताई है साथ ही कलेक्टर दमोह के मामले की पूरी जांच करने के निर्देश दिए हैं।
इससे पहले राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए थे, मगर परिवार की ओर से किसी ने भी शिकायत नहीं की, जिस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को इस पूरे मामले की जांच करने को कहा।
मिली जानकारी के अनुसार जिन हिंदू छात्राओं की तस्वीरें इस पोस्टर पर हिजाब जैसा स्कार्फ बांधे दिख रही हैं, उनमें से एक छात्रा और उसके परिजनों का कहना है कि यह तो विद्यालय की तय ड्रेस का हिस्सा है और कोई भी इस स्कार्फ के बांधने के लिए बाध्य नहीं है। साथ ही छात्राओं ने स्कूल में पढ़ाई के साथ विद्यालय के लोगों को लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं की है।