शिवराज को चुनाव प्रचार के लिए महिलाएं दे रहीं पैसे और गेहूं

पूर्व सीएम ने भावुक होते हुए कहा कि बहनों ने आज गेहूं की बोरी दी है, जब बहन से पूछा कि ये क्यों दे रही हो तो बहन ने कहा कि भैया ये गेहूं आपके चुनाव खर्च के लिए है।

  • Written By:
  • Publish Date - May 2, 2024 / 08:32 AM IST

सीहोर, 1 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के विदिशा संसदीय क्षेत्र में महिलाएं पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को चुनाव लड़ने के लिए मदद देने आगे आ रही हैं। कोई गेहूं की बाेरी तो कोई नकदी चौहान को दे रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को सीहोर जिले के ग्रामीण इलाकों में थे, जहां महिलाओं ने उन्हें गेहूं की बोरी के साथ नगदी भी दी और कहा कि वे यह सब चुनाव में प्रचार के लिए दे रही हैं। इस अवसर पर पूर्व सीएम ने भावुक होते हुए कहा कि बहनों ने आज गेहूं की बोरी दी है, जब बहन से पूछा कि ये क्यों दे रही हो तो बहन ने कहा कि भैया ये गेहूं आपके चुनाव खर्च के लिए है।

उन्होंने कहा कि ये गेहूं की बोरी यहीं रखेंगे और चुनाव जीतने के बाद यहीं कन्या भोज होगा, जिसमें मैं भी आऊँगा। मेरी बहनें अपने पल्लू से मुझे पैसे निकाल-निकाल कर दे रही हैं और कह रही हैं कि, भैया ये 10 रुपए तुम्हारे चुनाव प्रचार के लिए, आमतौर पर नेता चुनाव लड़ता है तो उससे पैसे मांगते हैं, लेकिन मैं कितना भाग्यशाली भाई हूं, जिसके लिए बहनें अपनी मेहनत की कमाई से पैसा इकट्ठा करके चुनाव लड़ने के लिए दे रही हैं।