धर्मस्थला कांड में बड़ा मोड़: ‘मास ग्रेव’ का झूठा दावा करने वाला शिकायतकर्ता गिरफ्तार
By : hashtagu, Last Updated : August 23, 2025 | 11:41 am
बेंगलुरु: कर्नाटक के चर्चित धर्मस्थला (Dharmasthala) ‘मास बरीयल’ (सामूहिक दफन) मामले में अब चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। पुलिस ने उसी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने इस पूरे मामले में सामूहिक बलात्कार और हत्याओं के सनसनीखेज आरोप लगाए थे।
अब तक चेहरा ढककर मीडिया के सामने आने वाला यह शख्स पहली बार पहचान के साथ सामने आया है। उसका नाम सीएन चिन्नैया उर्फ चेन्ना है। चेन्ना खुद को एक व्हिसलब्लोअर बताकर मामले में कानूनी सुरक्षा मांग रहा था। लेकिन विशेष जांच दल (SIT) ने घंटों की पूछताछ के बाद पाया कि उसके दावे पूरी तरह झूठे और गढ़े हुए थे। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी से पहले चेन्ना का मेडिकल चेकअप कराया गया, और फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इस केस में एक महिला ने पहले दावा किया था कि उसकी बेटी, जो MBBS की छात्रा थी, धर्मस्थला से लापता हो गई है। लेकिन अब उस महिला ने भी अपने बयान से पलटी मार ली है।
यह पूरा मामला अब कर्नाटक की राजनीति में तूल पकड़ चुका है। बीजेपी ने इसे लेकर “धर्म युद्ध यात्रा” शुरू कर दी है, जबकि कांग्रेस सरकार का कहना है कि वह किसी को भी बचाने की कोशिश नहीं कर रही और निष्पक्ष जांच कर रही है।