नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को नई दिल्ली के ऐतिहासिक बिरला मंदिर में पहुंचकर दर्शन व पूजा-अर्चना की। शाह बिरला मंदिर से ही पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम को लाइव देखेंगे।
आपको बता दें कि भाजपा ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव दिखाने के लिए पूरे देशभर में बूथ स्तर तक व्यवस्था की है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत मोदी सरकार के सभी केंद्रीय मंत्री, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, सांसद और विधायक सहित पार्टी के सभी नेता देश के अलग-अलग शहरों में मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करेंगे, दर्शन करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखेंगे।
राजधानी दिल्ली की बात करें तो, भाजपा ने मंदिरों सहित दो हजार से अधिक जगहों पर बड़े-बड़े स्क्रीन लगाकर अयोध्या राम मंदिर में होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव दिखाने की व्यवस्था की है।